आयुष्मान भारत योजना(AYUSHMAN BHARAT YOJANA) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA )

आयुष्मान भारत योजना(AYUSHMAN BHARAT YOJANA) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA ) क्या है ?
--------------------------------------------------------------------------------------------------
१.यह गरीबों के लिए 5 लाख का सालाना पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा है |
२.इस योजना से 50 करोड़ (करीब 40% आबादी ) लोगो को फायदा पहुचाने का सरकार का उद्देश्य है|
३.इस योजना में 1350 बीमारियों का इलाज होगा |
४.यह कैशलेस योजना है |
५.यह योजना उन लोगो के लिए है जो 2011 के सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना में गरीब है |
६.आपका नाम इस योजना है ये पता करेंगे -
क- टोलफ्री नंबर 14555 या 1800 -180 -1104 पर कॉल करके |
ख-ऑनलाइन भी चेक कर सकते है
https://www.abnhpm.gov.in/ पर AM I ELIGIBLE वाले विकल्प पर जाके पता कर सकते है |
या फिर
http://mera.pmjay.gov.xn--n1b0e/ पर जाके पता करे |
ग - आयुष्मान मित्र / आशा से भी पता कर सकते है |
घ -तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर से भी जानकारी हासिल कर सकते है |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.